नारी शक्ति

नारी है कब हारी
त्याग तपस्या तपोबल की
परिभाषा है नारी
ममता की मूरत है नारी
सृष्टि की रचयिता नारी
धरती की फुलवारी नारी
शांति का पर्याय है नारी

अपने ही देश में क्या हाल हुई
नारी यहाँ बेहाल हुई
बेटी बेटों से कम नहीं हैं
दुनिया को बतला दो तुम
उठो उठो हे अग्निगंधा
हे शक्ति हे प्राण प्रतिष्ठा
अपनी शक्ति पहचानों तुम
तुम तुम तुम हे प्राण दायिनी तुम
तुम शिव की शक्ति हो
तुम शबरी की भक्ति हो
तुम्ही राम की सीता हो
तुम्ही कृष्णा की गीता हो
तुम लक्ष्मीबाई की गाथा हो
दुर्गावति की अनुयायी हो
पन्ना जैसी तरुणाई हो
अपनी शक्ति पहचानों तुम
ससक्त,समृद्ध,शक्तिवान बनों तुम
फिर कोई अत्याचार नहीं होगा
सडकों पे बलत्कार नहीं होगा
नारी पे वार नहीं होगा।

4 thoughts on “नारी शक्ति

  1. Thanks for taking the time to look at my blog and liking my post. Your encouragement is a big boost for amateurs like me. Hope to create better posts and receive more feedback in the future.

    Beautiful composition. When thoughts like these are expressed, women can take heart and courage. I would have been happier if the end included a message to men to treat the women in their lives better.

    Best wishes,
    Norah
    https://ringaringoproses.wordpress.com

    Liked by 1 person

Leave a comment